Stock Split: नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट अपने शेयरों को पहली बार विभाजित यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करने जा रही है। कंपनी ने बताया कि वह अपने शेयरों को 1:5 के अनुपात में विभाजित करेगी। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 दिसंबर 2025 तय किया है। इस फैसले को शेयरधारकों ने 7 दिसंबर को मंजूरी दी थी। वहीं 8 दिसंबर को कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी।
