Goa Nightclub Fire: गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब के मालिकों सौरभ और गौरव लूथरा बुधवार (10 दिसंबर) को दिल्ली की एक अदालत से अंतरिम राहत पाने में असफल रहे। रोहिणी कोर्ट ने गोवा क्लब आग मामले में आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा को गिरफ्तारी से तुरंत अंतरिम सुरक्षा देने से मना कर दिया। अदालत ने उनकी ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई अगले दिन के लिए स्थगित कर दी। 6 दिसंबर की रात नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी।
