Get App

'पहचानो, हटाओ और देश से बाहर करो...', घुसपैठियों पर अमित शाह ने बताई सरकार की रणनीति

गृहमंत्री ने कहा कि, वोटर लिस्ट में विदेशी नागरिक नहीं होने चाहिए। हम एक भी घुसपैठिया उसमें नहीं रहने देंगे। कुछ दल ऐसे हैं जिन्हें भारतीय नागरिक वोट नहीं देते, उन्हें सिर्फ विदेशी नागरिक वोट देते हैं। लेकिन अब तो वे सभी विदेशी नागरिक वोटर लिस्ट से हटने वाले हैं तो उन्हें वे वोट भी नहीं मिल पाएंगे। इसके लिए मुझे उन दलों से हमदर्दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 8:47 PM
'पहचानो, हटाओ और देश से बाहर करो...',   घुसपैठियों पर अमित शाह ने बताई सरकार की रणनीति
चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने चुनाव सुधार, SIR, घुसपैठियों और विपक्ष के सवालों का खुलकर जवाब दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में एक जोरदार भाषण दिया। चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने चुनाव सुधार, SIR, घुसपैठियों और विपक्ष के सवालों का खुलकर जवाब दिया। बहस के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों का बचाव कर रहा है। उनके इन बयानों के बाद सत्र के अंत में INDIA ब्लॉक के सदस्यों ने विरोध जताते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।

पहचानो, हटाओ और देश से बाहर करो...

अमित शाह ने अपने संबोधन में साफ कहा कि सरकार की नीति गैर-कानूनी घुसपैठियों और अवैध रूप से रह रहे लोगों के प्रति बिल्कुल स्पष्ट है—“पहचानो, हटाओ और देश से बाहर करो।” उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया पर विपक्ष का विरोध इसलिए है, क्योंकि उन्हें डर है कि वोटर लिस्ट से ऐसे गैर-कानूनी मतदाता हट जाएंगे जिन्हें कथित तौर पर गलत तरीके से जोड़ा गया था।

अमित शाह ने लोकसभा में कही ये बात 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें