IGI Airport: दिल्ली हवाई अड्डे ने इस सर्दी में उड़ान संचालन पर कोहरे के प्रभाव को कम करने के लिए AI सिस्टम, एडवांस्ड प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स और बेहतर रनवे सुविधाओं को इंटीग्रेट किया है। हवाई अड्डे के संचालक, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बुधवार को कहा कि इन नए अपग्रेड और तकनीकों की मदद से कम विजिबिलिटी (LVPs) के दौरान फ्लाइट संचालन ज्यादा सुरक्षित, आसान और बिना रुकावट के हो सकेंगे।
