Get App

Reels देखते-देखते थम गई मासूम की सांसें, यूपी में 10 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक

परिवार वालों ने बताया कि शाम करीब 5 बजे मयंक घर में चारपाई पर बैठकर मोबाइल फोन पर रील्स देख रहा था। उसी समय घर के बाकी लोग अपने-अपने काम में लगे थे। अचानक मयंक चारपाई पर ही गिर पड़ा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2026 पर 5:21 PM
Reels देखते-देखते थम गई मासूम की सांसें, यूपी में 10 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक
उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां चौथी कक्षा में पढ़ने वाला एक बच्चे की अचानक मौत हो गई...वहीं मौत की वजह जानकर हर कोई हैरान रह गया। छात्र अपने घर पर मोबाइल फोन पर रील्स देख रहा था। इसी दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन घबरा गए और बच्चे को तुरंत एक निजी डॉक्टर के पास ले गए। इसके बाद उसे धनाउरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हार्ट अटैक से हुई मौत

वहां डॉक्टर अवनीश गिल ने बच्चे की नब्ज, ब्लड प्रेशर और अन्य जरूरी जांच की। जांच के बाद डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार वाले बच्चे का शव घर ले आए और बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया। इस वजह से बच्चे की मौत की सही वजह की पुष्टि नहीं हो सकी।डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक क्यों आया, इसका कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। यह दुखद घटना रविवार शाम धनाउरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के जुझेला चक गांव में हुई। मृतक बच्चे का नाम मयंक था, जिसकी उम्र करीब 10 साल थी। वह किसान दीपक कुमार का बड़ा बेटा था। दीपक कुमार अपनी पत्नी पुष्पा देवी और दो बेटों के साथ रहते हैं।

फोन पर देख रहा था रिल्स

परिवार वालों ने बताया कि शाम करीब 5 बजे मयंक घर में चारपाई पर बैठकर मोबाइल फोन पर रील्स देख रहा था। उसी समय घर के बाकी लोग अपने-अपने काम में लगे थे। अचानक मयंक चारपाई पर ही गिर पड़ा। घबराए परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए लेकर गए, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। घटना के बाद पूरे गांव में डर और गम का माहौल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है, जिस वजह से तरह-तरह की बातें फैल रही हैं। वहीं, बच्चे की अचानक हुई मौत से परिवार गहरे सदमे में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें