Shukra Gochar 2025: देवगुरु बृहस्पति की राशि धनु में बहुत जल्द शुक्र ग्रह की एंट्री होने वाली है। वैभव, ऐश्वर्य और प्रेम के दाता शुक्र का यह राशि परिवर्तन 20 दिसंबर को होगा। ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का राशि परिर्वतन कितना महत्वपूर्ण माना जाता है, ये तो हम सभी जानते हैं। इसका महत्व तब और भी बढ़ जाता है, जब ये शुक्र जैसे अहम ग्रह का हो। शुक्र ग्रह की कुंडली में अच्छी स्थिति और अच्छे ग्रहों का साथ जातक को सुख-सुविधा और सौंदर्य संपन्न बनाती है। इसलिए इस ग्रह के गोचर पर ज्योतिषविदों की नजर रहती है। आइए जाने शुक्र के गोचर का क्या समय रहेगा और इससे कौन सी राशियों के अच्छे दिन शुरू होंगे?
