Get App

Gold Card: ट्रंप के गोल्ड कार्ड प्रोग्राम से अब अमेरिका में अमीरों को आसानी से मिलेगी नागरिकता, जानिए कितना लगेगा चार्ज?

Trump Gold Card: एग्जीक्यूटिव आदेश में एक स्तरीय निवेशक-वीजा प्रणाली स्थापित की गई है जो पर्याप्त वित्तीय योगदान देने को तैयार आवेदकों को तेज रेजिडेंसी और अंततः नागरिकता प्रदान करती है। ट्रंप ने इस पहल को एक आर्थिक और विशेष श्रमिकों को बनाए रखने के तंत्र के रूप में बताया था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 8:28 AM
Gold Card: ट्रंप के गोल्ड कार्ड प्रोग्राम से अब अमेरिका में अमीरों को आसानी से मिलेगी नागरिकता, जानिए कितना लगेगा चार्ज?
ट्रंप प्रशासन ने तीन तरह क गोल कार्ड ऑप्शन जारी किए है। निवेशक और कंपनियां अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी कार्ड ले सकती है

Gold Card Citizenship: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को 'गोल्ड कार्ड नागरिकता कार्यक्रम' के लिए आवेदन शुरू करने की घोषणा की। यह नया अप्रवास मार्ग धनी निवेशकों और शीर्ष वैश्विक प्रतिभाओं को संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर इस रोलआउट की घोषणा करते हुए लिखा, 'संयुक्त राज्य सरकार का ट्रंप गोल्ड कार्ड आज आ गया है! सभी योग्य और सत्यापित लोगों के लिए नागरिकता का सीधा रास्ता। कितना रोमांचक! हमारी महान अमेरिकी कंपनियां अंततः अपनी अमूल्य प्रतिभा को बनाए रख सकती हैं। लाइव साइट 30 मिनट में खुल जाएगी!'

एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के तहत हुआ जारी

इस कार्यक्रम को औपचारिक रूप से सितंबर में हस्ताक्षरित एग्जीक्यूटिव ऑर्डर 14351 के तहत बनाया गया था। इस आदेश में एक स्तरीय निवेशक-वीजा प्रणाली स्थापित की गई है जो पर्याप्त वित्तीय योगदान देने को तैयार आवेदकों को तेज रेजिडेंसी और अंततः नागरिकता प्रदान करती है। ट्रंप ने इस पहल को एक आर्थिक और विशेष श्रमिकों को बनाए रखने के तंत्र के रूप में बताया था। उन्होंने कहा था, 'हम करोड़ों अरबों डॉलर ला रहे हैं। गोल्ड कार्ड करोड़ों अरबों डॉलर लाएगा, और कंपनियां उन लोगों को बनाए रख सकेंगी जिनकी उन्हें जरूरत है।

गोल्ड कार्ड प्रोग्राम के मुख्य ऑप्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें