Cinema Ka Flashback: अक्षय खन्ना फिल्म 'धुरंधर' में अपने किरदार 'रहमान डकैत' से धूम मचा रहे हैं। लीक से हटकर भूमिकाएं निभाने के लिए मशहूर इस अभिनेता ने फिल्म में एक बेरहम गैंगस्टर के किरदार को बखूबी निभाया है। अपने जबरदस्त डायलॉग के अलावा, अक्षय का फेमस गाने 'फाला' पर वायरल डांस मूव सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
