Get App

15 Years of Ranveer Singh: हिंदी सिनेमा में रणवीर सिंह ने 15 सालों का सफर किया पूरा, हीरे से विलेन तक हर अंदाज में जीता फैंस का दिल

15 Years of Ranveer Singh: धुरंधर में अपनी शानदार परफॉमेंस के चलते लाइम लाइट में छाए रणवीर सिंह ने फिल्मी दुनिया में 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उन्होंने दर्शकों को एक से बढ़कर एक फिल्में और यादगार किरदार दिए हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 3:00 PM
15 Years of Ranveer Singh: हिंदी सिनेमा में रणवीर सिंह ने 15 सालों का सफर किया पूरा, हीरे से विलेन तक हर अंदाज में जीता फैंस का दिल
हिंदी सिनेमा में रणवीर सिंह ने 15 सालों का सफर किया पूरा

15 Years of Ranveer Singh: पिछले 15 सालों से रणवीर सिंह ऐसा नाम रहे हैं, जिन्होंने लगातार इंडियन सिनेमा में एक्टिंग का लेवल ऊपर उठाया है। बैंड बाजा बारात से जैसे ही उन्होंने शुरुआत की, तब से उन्होंने हर किरदार को ऐसी मेहनत और जुनून के साथ निभाया कि आज वो अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन और पसंद किए जाने वाले एक्टर्स में से एक गिने जाते हैं।

रणवीर की असली ख़ासियत ये है कि वो अपने किरदार में पूरी तरह ढल जाते हैं। हर फिल्म के साथ वो बिल्कुल नया इंसान बन जाते हैं, इतना कि दर्शक भूल जाते हैं कि वो रणवीर सिंह को देख रहे हैं और उनके निभाए किरदार से जुड़ जाते हैं। उनकी मेहनत, एनर्जी और सच्चे इमोशंस उन्हें ऐसा कलाकार बनाते हैं, जिस पर नज़र बस टिक जाती है।

रणवीर की ऑफ-स्क्रीन पर्सनैलिटी भी उतनी ही दमदार है। उनकी जोश भरी एनर्जी, सच्चाई और फिल्मों के लिए उनका प्यार, उनकी हर बात और हर काम में दिखता है। उनकी मौजूदगी ही माहौल में रौनक भर देती है, स्क्रीन पर भी और लोगों के बीच भी। इसी वजह से वो इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा और दिलचस्प एंटरटेनर्स में से एक हैं।

उनकी नई फिल्म धुरंधर ने इस बात को और मज़बूत कर दिया है। दर्शक हों या आलोचक, सब उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं और इसे उनकी सबसे दमदार और सधी हुई परफॉर्मेंस में से एक बता रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की बढ़िया कमाई इस बात का सबूत है कि लोग उनसे कितना जुड़ाव महसूस करते हैं। जब रणवीर किसी कहानी को लीड करते हैं, तो पूरा सिनेमाई अनुभव और बड़ा, और गहरा, और यादगार बन जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें