Get App

Filmfare OTT Awards 2025: पंचायत सीजन 4 समेत इस सीरीज ने फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स में झटके 20 से ज्यादा नॉमिनेशन!

Filmfare OTT Awards 2025: TVF ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2025 में TVF ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) – कॉमेडी कैटेगरी में सभी छह नॉमिनेशन अपने नाम कर लिए हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 2:15 PM
Filmfare OTT Awards 2025: पंचायत सीजन 4 समेत इस सीरीज ने फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स में झटके 20 से ज्यादा नॉमिनेशन!
पंचायत सीजन 4 समेत इस सीरीज ने फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स में झटके 20 से ज्यादा नॉमिनेशन

Filmfare OTT Awards 2025: TVF, एंटरटेनमेंट की दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक, लगातार ऐसे शो पेश करता आया है जिन्हें दर्शकों से बहुत प्यार और तारीफ़ मिली है। अलग-अलग तरह की कहानियों के ज़रिए उन्होंने दर्शकों को कई शानदार कलाकारों से मिलवाया, जिन्होंने अपने यादगार किरदारों और दमदार अभिनय से सबका दिल जीता है। बीते वर्षों में उनके शो और उनके कलाकारों को दर्शकों के साथ-साथ इंडस्ट्री से भी जमकर सराहना, पुरस्कार और पहचान मिली है।

अब TVF ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2025 में TVF ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) – कॉमेडी कैटेगरी में सभी छह नॉमिनेशन अपने नाम कर लिए। यानी इस कैटेगरी में जितने भी नॉमिनेशन थे, सारे टीवीएफ के ही थे। यह जीत साफ़ दिखाती है कि कहानी और किरदारों के मामले में टीवीएफ का प्रभाव और कमाल का स्तर आज भी सबसे आगे है।

नॉमिनेशन में आकाश माखीजा और विनय पाठक का नाम ग्राम चिकित्सालय में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए शामिल है। वहीं पंचायत सीज़न 4 के यादगार किरदारों के लिए अशोक पाठक, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार और फ़ैसल मलिक को भी पूरी तरह से हक़दार नॉमिनेशन मिले हैं। ये छहों कलाकार वो दिल और ह्यूमर दिखाते हैं, जो इन दोनों शो की पहचान बन चुका है। यह टीवीएफ और उसके क्रिएटर्स के लिए वाकई एक बड़ा कामयाबी भरा पल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें