Share Market Fall: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार 10 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 25,750 के नीचे चला गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों से पहले निवेशकों ने आज सतर्क रुख अपनाया। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने भी बाजार के सेंटीमेंट को कमजोर किया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स भी 0.90 फीसदी तक लुढ़क गया। दूसरी ओर स्मॉलकैप शेयरों में 0.42 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।
