Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा, जिन्होंने अभिनेता-निर्माता अरबाज खान के साथ शादी की थी। वहीं 17 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था। एक्ट्रेस ने इस फैसले के कारण महिलाओं को लगातार झेलनी पड़ने वाली नफरत के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि जब कोई पुरुष ऐसा करता है, तो उसे वाहवाही मिलती है। बीते दिनों मलाइका ने मुंबई में एक इवेंट में बोलते हुए इन डबल स्टैंडर्स की आलोचना की।
