Get App

Indian e-Passport: e-पासपोर्ट के लिए कौन कर सकता है अप्लाई, कितनी लगेगी फीस; जानिए पूरा प्रोसेस

Indian e-Passport: भारत में e-Passport सुविधा शुरू हो चुकी है। इससे सुरक्षा और इमिग्रेशन प्रक्रिया पहले से तेज होगी। जानिए e-Passport क्या है, इसके फायदे, कौन आवेदन कर सकता है, कितनी फीस लगेगी और पूरा आवेदन प्रोसेस।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 2:57 PM
Indian e-Passport: e-पासपोर्ट के लिए कौन कर सकता है अप्लाई, कितनी लगेगी फीस; जानिए पूरा प्रोसेस
e-Passport के बैक कवर में एक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है।

Indian e-Passport: सरकार ने हवाई यात्रा से जुड़े डॉक्युमेंटेशन सिस्टम को आधुनिक बनाने के लिए e-Passport सुविधा शुरू की है। यह e-पासपोर्ट सुरक्षा को मजबूत करने, इमिग्रेशन जांच को तेज करने और वैश्विक यात्रा मानकों के मुताबिक है। इससे ट्रैवल डॉक्युमेंटेशन की प्रक्रिया आसान हो जाती है। इसके अलावा, e-पासपोर्ट आने वाले वर्षों में भारतीयों के विदेश यात्रा करने के तरीके में एक बड़ा तकनीकी बदलाव दिखाता है।

e-Passport क्या है?

e-Passport दिखने में पारंपरिक भारतीय पासपोर्ट जैसा ही होता है। लेकिन, इसके बैक कवर में एक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है।

इस चिप में पासपोर्टधारक की व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक जानकारी स्टोर रहती है। इसमें फिंगरप्रिंट्स, फेसियल रिकग्निशन डेटा और डिजिटल सिग्नेचर जैसी जानकारियां शामिल होती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें