Indian e-Passport: सरकार ने हवाई यात्रा से जुड़े डॉक्युमेंटेशन सिस्टम को आधुनिक बनाने के लिए e-Passport सुविधा शुरू की है। यह e-पासपोर्ट सुरक्षा को मजबूत करने, इमिग्रेशन जांच को तेज करने और वैश्विक यात्रा मानकों के मुताबिक है। इससे ट्रैवल डॉक्युमेंटेशन की प्रक्रिया आसान हो जाती है। इसके अलावा, e-पासपोर्ट आने वाले वर्षों में भारतीयों के विदेश यात्रा करने के तरीके में एक बड़ा तकनीकी बदलाव दिखाता है।
