Get App

IPO से पहले ही सवालों में घिरी BoAt, ऑडिटर्स ने कई वित्तीय गड़बड़ियों की ओर किया इशारा

BoAt IPO: ईयरफोन, हेडफोन और वायरलेस स्पीकर बनाने वाली कंपनी बोट (BoAt) अपने IPO) से पहले ही विवादों में आ गई है। कंपनी के ऑडिटर्स ने वित्तीय अनियमितताओं और कानूनी नियमों के पालन में खामियों की ओर इशारा किया है। साथ ही इसकी कई सब्सिडियरी कंपनियों में ऑपरेशन चूक भी पाया गया है। ये जानकारी कंपनी के आईपीओ के लिए दाखिल नए आवेदन (DRHP) से सामने आई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 3:26 PM
IPO से पहले ही सवालों में घिरी BoAt, ऑडिटर्स ने कई वित्तीय गड़बड़ियों की ओर किया इशारा
BoAt IPO: बोट लगभग 1,500 करोड़ रुपये का IPO ला रही है

BoAt IPO: ईयरफोन, हेडफोन और वायरलेस स्पीकर बनाने वाली कंपनी बोट (BoAt) अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से पहले ही विवादों में आ गई है। कंपनी के ऑडिटर्स ने कई वित्तीय अनियमितताओं और कानूनी नियमों के पालन में खामियों की ओर इशारा किया है। साथ ही इसकी कई सब्सिडियरी कंपनियों में ऑपरेशन चूक भी पाया गया है। ये जानकारी कंपनी के आईपीओ के लिए दाखिल नए आवेदन (DRHP) से सामने आई है।

यह आवेदन एक महीने पहले दाखिल हुआ था, और यह अब सार्वजनिक हुआ है। इस आवेदन के जरिए गुरुग्राम मुख्यालय वाली यह कंपनी अपना IPO लाने की दूसरी कोशिश कर रही है।

क्या-क्या गड़बड़ियां मिली?

कंपनी के ऑडिटर्स BSR & Co LLP ने बताया कि कंपनी ने बैंकों को जो तिमाही फाइनेंशियल स्टेटमेंट भेजे, वे FY23, FY24 और FY25 के कंपनी के असली खातों से मेल नहीं खातीं। रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि कुछ मौकों पर कंपनी ने शॉर्ट-टर्म लोन को अपनी सहायक कंपनियों की लॉन्ग-टर्म जरूरतों में इस्तेमाल किया, जो सही तरीका नहीं है। इसके अलावा, ऑडिट के दौरान वित्तीय नियंत्रण से जुड़ी और भी कमियां सामने आईं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें