Get App

Google जैसी टेक्नोलॉजी कंपनियां एंटी-ट्रस्ट मामलों के सेटलमेंट में दिखा रही दिलचस्पी

Google, Meta (Facebook), Apple, Amazon, Flipkart जैसी दिग्गज कंपनियों के खिलाफ इंडिया में एंटी-ट्रस्ट के मामले चल रहे हैं। गूगल ने कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) में अपने खिलाफ चल रहे एक एंटी-ट्रस्ट मामले का सेटलमेंट किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 4:03 PM
Google जैसी टेक्नोलॉजी कंपनियां एंटी-ट्रस्ट मामलों के सेटलमेंट में दिखा रही दिलचस्पी
अगर ये कंपनियां इन मामलों के सेटलमेंट में दिलचस्पी दिखाती हैं तो यह उनके और सीसीआई दोनों के लिए फायदेमंद होगा।

दुनिया की बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों ने भारत में एंटी-ट्रस्ट के मामलों को लेकर अपने रुख बदले हैं। एक के बाद दूसरे कोर्ट का चक्कर काटने की जगह ये कंपनियां अपने खिलाफ चल रहे एंटी-ट्रस्ट के मामलों के सेटलमेंट पर विचार कर रही हैं। दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) में अपने खिलाफ चल रहे एक एंटी-ट्रस्ट मामले का सेटलमेंट किया है।

इन दिग्गज कंपनियों के खिलाफ मामले

मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने बताया कि कम से कम दो और टेक्नोलॉजी कंपनियां एंटी-ट्रस्ट मामलों के सेटलमेंट के लिए प्रोसेस शुरू कर चुकी हैं। Google, Meta (Facebook), Apple, Amazon, Flipkart जैसी दिग्गज कंपनियों के खिलाफ इंडिया में एंटी-ट्रस्ट के मामले चल रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर ये कंपनियां इन मामलों के सेटलमेंट में दिलचस्पी दिखाती हैं तो यह उनके और सीसीआई दोनों के लिए फायदेमंद होगा।

मामलों पर आदेश आने में लगता है ज्यादा समय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें