Ahmedabad: यूके जाने का रास्ता समझकर उठाया गया कदम एक वडोदरा की महिला और उसके "कागजी" पति को कानूनी पचड़े में डाल गया। फैमिली कोर्ट ने शादी के रजिस्ट्रेशन में झूठी जानकारी देने पर दोनों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। 11 नवंबर को फैमिली कोर्ट ने अपने रजिस्ट्रार को निर्देश दिया कि दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए, क्योंकि जांच में पता चला कि इस जोड़े ने सगाई की रस्म को शादी बताकर अपना विवाह रजिस्टर कराया था।
