Bank Nifty trend : अगले हफ़्ते बैंक निफ्टी में कंसोलिडेशन की संभावना नजर आ रही है। यह इंडेक्स तेजी के नए दौर में जाने से पहले 20-डे EMA की ओर रिट्रेसमेंट करेगा। ये बातें SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च और डेरिवेटिव्स हेड सुदीप शाह ने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कही हैं। बैंक निफ्टी हाल के सेशन में सबसे अच्छा परफॉर्मर रहा है। यह लगातार ब्रॉडर मार्केट से बेहतर परफॉर्म कर रहा है। इसने लगातार चार दिनों तक नए ऑल-टाइम हाई बनाए हैं। इस मज़बूत बढ़त से बैंकिंग काउंटर्स की ताकत का संकेत मिला है। इनकी इसी मजबूती ने मौजूदा मार्केट अपट्रेंड में इनकी लीडरशिप को और पक्का किया है।
