Get App

Bank Nifty trend : थोड़े ठहराव के बाद बैंक निफ्टी में फिर दिखेगी तेजी, फेडरल बैंक कंसोलीडेशन के बाद फिर पकड़ेगा रफ्तार

Bank Nifty trend : बैंक निफ्टी के इंडिकेटर्स पर नजर डालें तो RSI अपने 9-डे के EMA से नीचे फिसल गया है और दोनों नीचे की ओर रुख कर रहे हैं। डेली चार्ट पर एक साफ़ बेयरिश डाइवर्जेंस, रैली में शॉर्ट-टर्म ठहराव की संभावना की ओर इशारा कर रहा है। कुल मिलाकर,ये टेक्निकल सेटअप बताता है कि इंडेक्स अगली तेजी पकड़ने से पहले कंसोलिडेट हो सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 10:26 AM
Bank Nifty trend : थोड़े ठहराव के बाद बैंक निफ्टी में फिर दिखेगी तेजी, फेडरल बैंक कंसोलीडेशन के बाद फिर पकड़ेगा रफ्तार
Bank Nifty trend : नियर टर्म में 58,600–58,500 का जोन निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट का काम करेगा। 58500 के नीचे जाने पर बैंक निफ्टी 57700 तक गिर सकता है।

Bank Nifty trend : अगले हफ़्ते बैंक निफ्टी में कंसोलिडेशन की संभावना नजर आ रही है। यह इंडेक्स तेजी के नए दौर में जाने से पहले 20-डे EMA की ओर रिट्रेसमेंट करेगा। ये बातें SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च और डेरिवेटिव्स हेड सुदीप शाह ने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कही हैं। बैंक निफ्टी हाल के सेशन में सबसे अच्छा परफॉर्मर रहा है। यह लगातार ब्रॉडर मार्केट से बेहतर परफॉर्म कर रहा है। इसने लगातार चार दिनों तक नए ऑल-टाइम हाई बनाए हैं। इस मज़बूत बढ़त से बैंकिंग काउंटर्स की ताकत का संकेत मिला है। इनकी इसी मजबूती ने मौजूदा मार्केट अपट्रेंड में इनकी लीडरशिप को और पक्का किया है।

लेकिन शुक्रवार को यह रफ़्तार धीमी पड़ गई। प्रॉफ़िट बुकिंग की वजह से इंडेक्स 59,000 के नीचे चला गया। इस पुलबैक से वीकली चार्ट पर एक शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक बना। यह एक जाना-माना बेयरिश रिवर्सल पैटर्न है जो आमतौर पर अपट्रेंड के टॉप के पास बनता है। लंबी अपर विक यह इशारा कर रही है कि बुल्स शुरू में इंडेक्स को ऊपर ले गए, लेकिन ऊपरी स्तरों पर आई बड़ी सप्लाई ने इस बढ़त को रोक दिया। इससे इंडेक्स में सुस्ती आने का संकेत मिलता है।

टेक्निकल इंडीकेटर्स पर एक नजर

बैंक निफ्टी के इंडिकेटर्स पर नजर डालें तो RSI अपने 9-डे के EMA से नीचे फिसल गया है और दोनों नीचे की ओर रुख कर रहे हैं। डेली चार्ट पर एक साफ़ बेयरिश डाइवर्जेंस, रैली में शॉर्ट-टर्म ठहराव की संभावना की ओर इशारा कर रहा है। कुल मिलाकर,ये टेक्निकल सेटअप बताता है कि इंडेक्स अगली तेजी पकड़ने से पहले कंसोलिडेट हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें