Delhi Police: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान ISI से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस रैकेट के चार प्रमुख गुर्गों अजय, मनदीप, दलविंदर और रोहन को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर कथित तौर पर कई राज्यों में हाई क्वालिटी के विदेशी हथियारों की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 10 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और 92 जिंदा कारतूस का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है।
