हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की बनाई तेजस लड़ाकू विमान दुबई एयर शो (Dubai Air Show) के दौरान 21 नवंबर को हादसे का शिकार हो गई। चूंकि ऑफिशियल्स अभी इस दुर्घटना से जुड़ी जांच कर ही रही है तो इसे लेकर अधिक डिटेल्स उपलब्ध नहीं है लेकिन एनालिस्ट्स का मानना है कि जब सोमवार 24 नवंबर को स्टॉक मार्केट खुलेगा, इसके शेयरों मे कुछ कंसालिडेशन दिख सकता है। तेजस वाले हादसे की जानकारी शुक्रवार को घरेलू इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद आई थी। अभी की बात करें तो इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी शुक्रवार 21 नवंबर को बीएसई पर यह 2.56% की गिरावट के साथ ₹4595.00 (HAL Share Price) पर बंद हुआ है। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन यह कमजोर हुआ और तीन दिनों में यह 4% से अधिक टूटा है।
