Get App

Wedding Hairstyle Ideas: ब्राइडल जूड़े के साथ ट्राई करें ये हेयरस्टाइल, सब पूछेंगे , कहां से लिया आइडिया?

Wedding Hairstyle Ideas: शादी हर दुल्हन के लिए खास दिन होता है, जब वो अपने ब्राइडल लुक को परफेक्ट बनाना चाहती है। इस लुक को पूरा करने में सबसे महत्वपूर्ण होता है सही हेयरस्टाइल। यहां हम शादी के दिन ब्राइडल जूड़े के साथ ट्राई करने योग्य कुछ बेस्ट और स्टाइलिश हेयरस्टाइल विकल्प पेश कर रहे हैं

MoneyControl News
अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 10:53
Wedding Hairstyle Ideas: ब्राइडल जूड़े के साथ ट्राई करें ये हेयरस्टाइल, सब पूछेंगे , कहां से लिया आइडिया?

यदि आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो ब्रॉड चोटी का विकल्प चुन सकती हैं। इसमें गोल्डन फूल और फ्रेंच फिशटेल डिजाइन शामिल होता है, जो इसे परफेक्ट ब्राइडल लुक देता है और शादी के लिए बिल्कुल सूट करता है।

ब्राइडल आउटफिट के साथ हमेशा से ही जूड़ा बन पसंद किया जाता है। यह कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। बालों को क्रीम्प करके फ्रेंच तकनीक से बनाया गया जूड़ा और फूलों से सजाया गया स्टाइल शादी के लिए परफेक्ट है।

आजकल कई दुल्हनें बालों को ओपन रखना पसंद कर रही हैं। सिर्फ बाल खोलना काफी नहीं है, इसलिए वेवी कर्ल्स और गुलाब की फूलों की लड़ियां जोड़कर परफेक्ट ब्राइडल टच दिया जाता है। गोल्डन राउंड क्लिप इसे और खास बनाती है।

ब्रेडेड हेयरस्टाइल क्लासिक और टाइमलेस विकल्प है। फ्रंट में छोटे ब्रेड्स बनाकर बाकी बालों को खुला या साइड में बांधा जा सकता है। यह स्टाइल इंडियन या ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ बेहद एलीगेंट लगता है।

यदि आप कुछ नया और स्टाइलिश चाहती हैं, तो बाउल चुट ट्राई करें। इसमें बालों को ऊंचे टॉप पर बांधकर स्लीक और सिम्पल चुट बनाया जाता है। गोल्डन या सिल्वर ज्वेलरी के साथ यह लुक बहुत क्लासी लगता है।

फिशटेल ब्रेड एक आकर्षक ब्रेडिंग स्टाइल है, जिसे साइड या बैक में रखा जा सकता है। वहीं क्लासिक पोनीटेल सिम्पल और एलिगेंट लुक देती है। इसे ज्वेलरी या स्ट्रैंड के साथ और भी स्टाइलिश बनाया जा सकता है।

शादी या किसी खास अवसर पर सही हेयरस्टाइल चुनना बेहद जरूरी है। ये स्टाइल्स आपके आउटफिट के साथ मैच करते हैं और पूरे लुक को ग्लैमरस बनाते हैं। परफेक्ट हेयरस्टाइल न केवल सुंदर दिखने में मदद करता है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें