सरकारी बैंकों (PSB) में मर्जर के एक और बड़े दौर की चर्चा जोरों पर हैं। सरकार ने भी हाल ही में ऐसे कुछ संकेत दिए हैं। इस संभावित मर्जर को लेकर हमारे सहयोगी CNBC-TV18 ने कुछ पूर्व बैंकरों से बातचीत है। इनमें RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर और बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व सीएमडी एसएस मुंद्रा, SBI के पूर्व चेयरमैन दिनेश कुमार खारा, इंडियन बैंक की पूर्व MD पद्मजा चुंडुरु और PNB के पूर्व एमडी सुनील मेहता शामिल हैं।
