बायजूज से जुड़ी कंपनी अल्फा के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है। अमेरिका के डेलावेयर बैंकरप्सी कोर्ट में एक नई फाइलिंग से इस मामले का पता लगा है। नई फाइलिंग में दावा किया गया है कि अल्फा के जिस 53.3 करोड़ डॉलर का हिसाब नहीं मिल रहा था, वह पैसा राउंडट्रिपिंग के जरिए वापस बायजू रवींद्रन से जुड़ी कंपनियों को भेजा गया। बायजू की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न के फाउंडर्स ने इन आरोपों को खारिज किया है। फाउंडर्स ने इस बारे में 17 नवंबर को एक मीडिया स्टेटमेंट जारी किया। अभी अल्फा बायजू को कर्ज देने वाली कंपनियों के नियंत्रण में है।
