Sukma encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सली को मार गिराया। एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों में शीर्ष माओवादी कमांडर मादवी हिडमा, पत्नी और 6 अन्य शामिल हैं। बता दें कि एर्राबोर थाना क्षेत्र के घने जंगल और पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी, जिसके आधार पर DRG, जिला पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन की रूपरेखा तैयार की थी।
