
राजधानी दिल्ली से एक बेहद ही सनसनीखेज वारदात वारदात हुई है। दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में ट्रीपल मर्डर का केस सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने ही परिवार को मौत के घाट उतार दिया। युवक ने अपनी मां, बहन और भाई की बेरहमी से हत्या कर दी और वारदात के बाद खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इस घटना के इलाके को ही नहीं बल्कि राजधानी को हिला कर रख दिया है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस के अनुसार, सोमवार शाम पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक 25 वर्षीय युवक खुद थाने पहुंचा और अपने ही परिवार के तीन लोगों की हत्या करने की बात स्वीकार की। आरोपी की पहचान यशवीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि यशवीर करीब शाम 5 बजे लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन आया और अधिकारियों को बताया कि उसने अपनी मां, बहन और नाबालिग भाई की जान ले ली है। उसकी इस स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस की टीम तुरंत मंगल बाजार इलाके में उसके घर पहुंची।
आर्थिक तंगी के कारण उठाया कदम!
घर के अंदर पुलिस को उसकी मां कविता (46), बहन मेघना (24) और 14 साल के भाई मुकुल के शव मिले। तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि उसने यह कदम आर्थिक तंगी और पारिवारिक परेशानियों के कारण उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हत्या के पीछे की असली वजह जानने की कोशिश की जा रही है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।