Byju's: इन्सॉल्वेंसी से जूझ रही एडटेक फर्म बायजू (Byju's) की मालिक कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (TLPL) और उसके अमेरिकी कर्जदाता ग्लास ट्रस्ट कंपनी (Glas Trust Co) की एक सहायक कंपनी के बीच हुए कंपल्सरी कन्वर्टिबल डिबेंचर (CCD) समझौते पर विवाद गहरा गया है। TLPL के निलंबित निदेशक और प्रमोटर रिजु रवींद्रन ने इस समझौते को FDI और FEMA नियमों का उल्लंघन बताते हुए NCLT में याचिका दायर की है।
