बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने कई दावों, आरोपों और भविष्यवाणियों को ध्वस्त कर दिया, लेकिन एक बात बिल्कुल सच साबित हुई, और वह है RJD के बागी नेता मदन शाह का दावा। इस बार राष्ट्रीय जनता दल महज 25 सीटों पर सिमट गई, और ठीक यही भविष्यवाणी मदन शाह ने टिकट बंटवारे के समय कैमरे के सामने रोते हुए की थी।
