Get App

RJD के बागी नेता मदन शाह की भविष्यवाणी हुई सच, बोले थे - 'राजद 25 सीट पर सिमट जाएगी…' हुआ भी कुछ ऐसा

Bihar Election Result 2025: मदन शाह मधुबन विधानसभा क्षेत्र से RJD टिकट के दावेदार थे। उनका कहना था कि उनसे टिकट के बदले पैसे मांगे गए थे। लेकिन जब उन्होंने पैसे देने से मना किया तो उनका टिकट काटकर संतोष कुशवाहा से पैसे लेकर उनको दे दिया गया

Suresh Kumarअपडेटेड Nov 16, 2025 पर 10:30 PM
RJD के बागी नेता मदन शाह की भविष्यवाणी हुई सच, बोले थे - 'राजद 25 सीट पर सिमट जाएगी…' हुआ भी कुछ ऐसा
Bihar Election Result: RJD बागी नेता मदन शाह की भविष्यवाणी हुई सच

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने कई दावों, आरोपों और भविष्यवाणियों को ध्वस्त कर दिया, लेकिन एक बात बिल्कुल सच साबित हुई, और वह है RJD के बागी नेता मदन शाह का दावा। इस बार राष्ट्रीय जनता दल महज 25 सीटों पर सिमट गई, और ठीक यही भविष्यवाणी मदन शाह ने टिकट बंटवारे के समय कैमरे के सामने रोते हुए की थी।

कौन हैं मदन शाह और क्यों हुआ था विवाद?

मदन शाह मधुबन विधानसभा क्षेत्र से RJD टिकट के दावेदार थे। उनका कहना था कि उनसे टिकट के बदले पैसे मांगे गए थे। लेकिन जब उन्होंने पैसे देने से मना किया तो उनका टिकट काटकर संतोष कुशवाहा से पैसे लेकर उनको दे दिया गया।

टिकट नहीं मिलने के बाद मदन शाह लालू-राबड़ी आवास के बाहर विरोध करते हुए फूट-फूटकर रोए, यहां तक कि अपने कपड़े भी फाड़ लिए, और वहीं मीडिया के कैमरों के सामने उन्होंने कहा था, "राजद 25 सीट पर सिमट जाएगी… तेजस्वी बहुत घमंडी हैं, किसी से मिलते ही नहीं… संजय यादव टिकट बेच रहा है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें