Get App

CAFE 3 नियमों को लेकर Maruti, Hyundai और टाटा मोटर्स दो खेमों में बंटी, जानिए क्या हैं ये नियम

ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशियंसी (बीईई) ने कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल एफिशियंसी (कैफे) के अगले चरण के नियमों को लेकर एक ड्राफ्ट पेश किया है। इसमें वजन और कीमत के आधार पर छोटे कारों की कैटेगरी तय करने का प्रस्ताव है। लेकिन, कार कंपनियों में इस मसले पर मतभेद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 11:00 AM
CAFE 3 नियमों को लेकर Maruti, Hyundai और टाटा मोटर्स दो खेमों में बंटी, जानिए क्या हैं ये नियम
CAFE 3 के नियम 1 अप्रैल, 2027 से लागू होने वाले हैं। ये काफी सख्त हैं।

कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल एफिशियंसी (कैफे) के अगले चरण के नियमों को लेकर इंडियन इंडस्ट्री दो खेमों में बंटी नजर आ रही है। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशियंसी (बीईई) ने इस बारे में एक ड्राफ्ट पेश किया है। इसमें वजन और कीमत के आधार पर छोटे कारों की कैटेगरी तय करने का प्रस्ताव है। मारुति सुजुकी, टोयोटा, होंडा और रेनॉ इस प्रस्ताव का समर्थन कर रही हैं। लेकिन, टाटा मोटर्स, ह्युंडई, महिंदा एंड महिंद्रा सहित कई कंपनियां इस प्रस्ताव के विरोध में हैं।

टाटा मोटर्स, ह्युडंई की दलील

Tata Motors, Hyundai, Mahindra & Mahindra जैसी कंपनियों की दलील है कि अगर वजन और कीमत के आधार पर नए नियमों में किसी तरह की रियायत दी जाती है तो इससे मार्केट पर खराब असर पड़ेगा। इससे उन ऑटो कंपनियों को नुकसान होगा, जो कई सेगमेंट्स की गाड़ियों का उत्पादन करती हैं। इस प्रस्ताव को लेकर देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियां दो खेमों में बंटी नजर आ रही है।

SIAM में इस मसले पर हुई है चर्चा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें