Adani Enterprises Share Price: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों को आज करारा झटका लगा। इसके शेयरों पर एक खुलासे से बड़ा दबाव आया जिसमें सामने आया कि इसकी गुजरात स्थित कॉपर स्मेल्टर को पूरी क्षमता से चलाने के लिए जितना कॉपर यानी तांबा चाहिए, उसका बस दसवां हिस्सा भी नहीं मिल पा रहा है। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 2.71% की गिरावट के साथ ₹2333.70 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3% टूटकर ₹2326.75 तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 3 मार्च 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹1964.07 पर था जिससे छह महीने में यह 32.96% उछलकर 23 सितंबर 2025 को एक साल के हाई ₹2611.46 पर पहुंच गया था।
