Stock in Focus: 6 महीने में 40% का रिटर्न, अब अदाणी ग्रुप से मिला बड़ा ऑर्डर; फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: पावर कंपनी को Adani Energy Solutions से 276 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। इसमें 7,668 किमी कंडक्टर सप्लाई शामिल है। स्टॉक ने 6 महीने में करीब 40 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 10:47 PM
Story continues below Advertisement
डायमंड पावर के शेयर सोमवार को 3.14% की गिरावट के साथ 140.31 रुपये पर बंद हुए।

Stock in Focus: पावर सेक्टर की डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि उसे 276.06 करोड़ रुपये के कंडक्टर सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है। ये ऑर्डर Adani Energy Solutions Ltd ने खवाड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए दिया है। यह प्रोजेक्ट गुजरात के कच्छ स्थित खवाड़ा पार्क में चल रहे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी विकास का हिस्सा है।

7668 किमी कंडक्टर की सप्लाई होगी

Diamond Power ने कहा कि यह ऑर्डर 7,668 किमी AL-59 जेब्रा कंडक्टर की सप्लाई के लिए है। कंपनी के मुताबिक, यह परचेज ऑर्डर 'किलोमीटर-रेट बेसिस विद PV फार्मूला' पर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट 23 नवंबर 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।


दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल पार्क

अदाणी ग्रुप की Adani Energy Solutions कच्छ के खवाड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क से बिजली निकालने के लिए बड़े ट्रांसमिशन कॉरिडोर बना रही है। यह पार्क दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट कहलाता है। इस ट्रांसमिशन पैकेज में हाई-कैपेसिटी लाइनों का निर्माण होगा, जो क्षेत्र में बन रही विंड और सोलर प्रोजेक्ट से बिजली सरकारी ग्रिड तक पहुंचाने में मदद करेंगी।

कंडक्टर, पावर केबल और ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली Diamond Power Infrastructure पिछले कुछ वर्षों में कॉरपोरेट डेट रीस्ट्रक्चरिंग पूरी करने के बाद अपनी ऑर्डर बुक को धीरे-धीरे दोबारा मजबूत कर रही है।

Diamond Power के शेयरों का हाल

डायमंड पावर के शेयर सोमवार को 3.14% की गिरावट के साथ 140.31 रुपये पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने करीब 40% का रिटर्न दिया है। हालांकि, 1 साल में स्टॉक 4.02% गिरा है। इस साल यानी 2025 में भी इसने 9.02% का रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 183 रुपये और लो-लेवल 81 रुपये है। डायमंड पावर का मार्केट कैप 7.39 करोड़ रुपये है।

डायमंड पावर का बिजनेस क्या है

Diamond Power Infrastructure बिजली ट्रांसमिशन में इस्तेमाल होने वाले कंडक्टर, पावर केबल और ट्रांसफॉर्मर बनाने का काम करती है। कंपनी हाई-वोल्टेज लाइनों में इस्तेमाल होने वाले कंडक्टर की बड़ी सप्लायर है और बिजली कंपनियों व रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को अपना सामान देती है। हाल के सालों में डेट रीस्ट्रक्चरिंग के बाद कंपनी धीरे-धीरे फिर से अपना बिजनेस मजबूत कर रही है।

Nifty Outlook: 25 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।