Rohini Acharya : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहा तनाव अब खुलकर सामने आ गया है। इसी बीच उनकी बेटी रोहिणी आचार्य पटना से दिल्ली पहुंचीं और सीधे अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के घर गईं। दोनों ने लंबी बातचीत की, लेकिन बाहर निकलते समय रोहिणी की आंखों में दर्द साफ दिख रहा था। रोहिणी ने बताया कि जब उन्हें घर छोड़ने के लिए कहा गया, उस समय उनके माता-पिता टूट गए और रोने लगे। उन्होंने कहा, “भगवान ने मुझे ऐसा परिवार दिया जो हमेशा बच्चों के साथ खड़ा रहा, लेकिन आज उसी परिवार में सच बोलने की वजह से मुझे सजा दी जा रही है। बहन भी मुझे जाते देखकर रो पड़ी।”
