जापान इस समय एक तेजी से बढ़ते ड्रग संकट का सामना कर रहा है। युवा बड़ी संख्या में ऐसी वेप लिक्विड का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनमें एटोमिडेट नाम की ड्रग मिलाई जाती है। इन्हें “जॉम्बी सिगरेट” कहा जाता है। इस ट्रेंड के बढ़ने से लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं, पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है और फेंटानिल जैसी खतरनाक लत का डर फिर से उभर रहा है। ओकिनावा में पुलिस ने अपनी मुहिम और कड़ी कर दी है, क्योंकि किशोरों और 20–25 आयु वर्ग में “जॉम्बी सिगरेट” का इस्तेमाल तेजी से फैल रहा है।
