Get App

टिम कुक के बाद Apple का नया ‘CEO’ कौन? इन चार नामों पर हो सकती है चर्चा

Apple CEO candidates: Apple के लिए 2026 बहुत खास होने वाला है, क्योंकि कंपनी कई बड़े प्लान पर काम कर रही है। जिसमें नए Siri अपग्रेड से लेकर iPhones के लिए एक अलग लॉन्च साइकिल तक शामिल है। Financial Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा CEO टिम कुक अगले साल अपना पद छोड़ सकते हैं।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 3:39 PM
टिम कुक के बाद Apple का नया ‘CEO’ कौन? इन चार नामों पर हो सकती है चर्चा
टिम कुक के बाद Apple का नया ‘CEO’ कौन? इन चार नामों पर हो सकती है चर्चा

Apple CEO candidates: Apple के लिए 2026 बहुत खास होने वाला है, क्योंकि कंपनी कई बड़े प्लान पर काम कर रही है। जिसमें नए Siri अपग्रेड से लेकर iPhones के लिए एक अलग लॉन्च साइकिल तक शामिल है। अब Financial Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple के मौजूदा CEO टिम कुक अगले साल अपना पद छोड़ सकते हैं। और उनकी जगह कंपनी को एक नया लीडर मिल सकता है, जो Apple को एक अलग फेज में लेकर जाएगा।

इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए, शहर में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि टिम कुक के बाद कौन इस पोजिशन के लिए काबिल होगा। फिलहाल, अलग-अलग रिपोर्ट्स चार बड़े नामों की ओर इशारा कर रही हैं, जिनमें- जॉन टर्नस, क्रेग फेडेरिघी, ग्रेग जोस्विएक और जेफ विलियम्स शामिल हैं। अब बिना देर किए, आइए जानते हैं कि ये चारों कौन हैं और Apple में इस समय कौन-कौन सी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

ये हो सकते हैं Apple के नए CEO

Jeff Williams: जेफ विलियम्स Apple में डिजाइन, वॉच और हेल्थ के सीनीयर वाइस प्रेसिडेंट हैं और सीधे टिम कुक को रिपोर्ट करते हैं। उन्हें लंबे समय से कुक के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, ऐसी अफवाहें हैं कि बोर्ड इस बार यंग कैंडिडेट की तलाश में है, इसलिए उनके चुने जाने की संभावना थोड़ी कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें