Get App

Dhurandhar: दो पार्ट में रिलीज होगी रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर? आई बड़ी खबर

Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों खूब चर्चा में है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म के फर्स्ट-लुक पोस्टर्स रिलीज हो चुका है और इसका ट्रेलर 18 नवंबर को आने वाला है। रिपोर्टों के मुताबिक, फिल्म को दो भागों में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 10:41 PM
Dhurandhar: दो पार्ट में रिलीज होगी रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर? आई बड़ी खबर
अब इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर आ रही है

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'धुरंधर' इस समय काफी चर्चा में है। फैंस बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का दमदार फर्स्ट-लुक पोस्टर्स भी जारी कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर 18 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है। फैंस इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वहीं अब इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर आ रही है। नई रिपोर्टों के मुताबिक, फिल्म की कहानी इतनी बड़ी और दिलचस्प मानी जा रही है कि इसे दो भागों में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।

दो भागों में रिलीज होगी 'धुरंधर'

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया है कि फिल्म के मेकर्स 'धुरंधर' को दो भागों में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं, और इसके दूसरे हिस्से को 2026 की फर्स्ट हॉफ में आने की उम्मीद है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा कि, 'धुरंधर' को दो-पार्ट वाली फिल्म के रूप में पेश किए जाने की चर्चा है। 5 दिसंबर को आने वाला इसका पहला भाग होगा, जो एक अहम मोड़ पर खत्म होगा और आगे की कहानी दूसरे भाग में आगे बढ़ेगी।

सूत्र ने आगे बताया कि, निर्देशक आदित्य धर ने फिल्म की काफी शूटिंग की है और फिल्म वाकई अच्छी बनी है। चूंकि फिल्म लंबी बन गई है, इसलिए उसे दो हिस्सों में बांटने का विचार सामने आया है। अगर यही योजना आगे बढ़ती है, तो धुरंधर का दूसरा भाग अगले साल, संभवतः पहले भाग के भीतर ही रिलीज हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें