Get App

Zubin Garg: जुबिन गर्ग को एक बार फिर फैंस ने किया याद, श्रीमन्त शंकरदेवा भवन में हुआ कार्यक्रम

Zubin Garg: मशहूर गायक, संगीतकार और असम की शान ज़ुबिन गर्ग को याद करते हुए 16 नवंबर 2025 को दिल्ली स्थित श्रीमन्त शंकरदेवा भवन में एक कार्यक्रम किया गया।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 6:43 PM
Zubin Garg: जुबिन गर्ग को एक बार फिर फैंस ने किया याद, श्रीमन्त शंकरदेवा भवन में हुआ कार्यक्रम
जुबिन गर्ग को एक बार फिर फैंस ने किया याद

Zubin Garg: मशहूर गायक, संगीतकार ज़ुबिन गर्ग की याद में 16 नवंबर 2025 को दिल्ली स्थित श्रीमन्त शंकरदेवा भवन में एक प्रोग्राम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम NRD ग्रुप और असम लाइव 24 की ओर से आयोजित था, जिसमें स्पेशल कमिश्नर रॉबिन हिबू चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे थे।

NRD ग्रुप के सीएमडी नृपेन दास ने ज़ुबिन दा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका जन्मदिन, 18 नवंबर, असम ही नहीं बल्कि दुनिया भर के फैंस के लिए एक खास तारीख है। कार्यक्रम के दौरान ज़ुबिन गर्ग के जीवन और योगदान पर आधारित एक खास ट्राएंगल लैंग्वेज बुक को भी लॉन्च किया गया। नृपेन दास ने कहा कि भले ही ज़ुबिन गर्ग असम के थे, लेकिन उन्हें दुनिया भर में प्यार मिला। इसी वजह से राजधानी दिल्ली में उनका जन्मदिन मनाने का फैलसा लिया गया। उन्होंने बताया कि इसी मौके पर गुवाहाटी में भी एक कार्यक्रम होगा। ज़ुबिन दा भले ही अब हमारे बीच न हों, पर उनकी उपस्थिति हमेशा महसूस होती है।

चीफ गेस्ट दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी रॉबिन हिबू ने कहा कि ज़ुबिन सिर्फ एक कलाकार नहीं, बल्कि एक शानदार इंसान भी थे । उन्होंने सुझाव दिया कि ज़ुबिन के नाम पर स्कॉलरशिप जैसी पहलें शुरू की जानी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां भी उनके योगदान को याद रख सकें। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अरुणाचल प्रदेश में ज़ुबिन गर्ग की एक प्रतिमा स्थापित की जाएगी, ताकि लोगों को पता चले कि एक ऐसा कलाकार भी था, जिसे पहाड़ों और उत्तर-पूर्व से अपार प्रेम था।

जुबिन दा के साथ 4000 से अधिक गाने गा चुकी असम की बोर्नाली कलिता ने बताया कि उनका जितना बड़ा नाम था, उनकी लाइफ उतनी ही सिंपल थी। वे सिर्फ़ सिंगर नहीं बल्कि एक सच्चे इंसान थे। उनकी सबके साथ घुलने मिलने की कला लाजवाब थी। अपनी टीम के साथ उनका लगाव एक दम घर जैसा था। आज ऐसा लग रहा है कि वो हम लोगों के साथ अभी भी है। वही दिगंत भारती, जिन्होंने ज़ुबिन गर्ग के कई गाने लिखे, ने ज़ुबिन को याद कर कहा कि हमारे कंधे में अब एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। जुबिन दा की लेगेसी को हमें आगे बढ़ाना है। जुबिन का नाम इतिहास में अमर हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें