NRD ग्रुप के सीएमडी नृपेन दास ने ज़ुबिन दा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका जन्मदिन, 18 नवंबर, असम ही नहीं बल्कि दुनिया भर के फैंस के लिए एक खास तारीख है। कार्यक्रम के दौरान ज़ुबिन गर्ग के जीवन और योगदान पर आधारित एक खास ट्राएंगल लैंग्वेज बुक को भी लॉन्च किया गया। नृपेन दास ने कहा कि भले ही ज़ुबिन गर्ग असम के थे, लेकिन उन्हें दुनिया भर में प्यार मिला। इसी वजह से राजधानी दिल्ली में उनका जन्मदिन मनाने का फैलसा लिया गया। उन्होंने बताया कि इसी मौके पर गुवाहाटी में भी एक कार्यक्रम होगा। ज़ुबिन दा भले ही अब हमारे बीच न हों, पर उनकी उपस्थिति हमेशा महसूस होती है।