Get App

Dhurandhar में रणवीर का 'धुरंधर' लुक आया सामने, पोस्टर शेयर कर खुद को बताया 'The Wrath Of God'

Dhurandhar: रणवीर सिंह ने खुद का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने आप को 'The Wrath of God' बताया है। 'Wrath of God' का मतलब 'ईश्वर का क्रोध'। यह पोस्टर फिल्म के ट्रेलर रिलीज से सिर्फ कुछ घंटे पहले आया है, जिससे फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 12:56 PM
Dhurandhar में रणवीर का 'धुरंधर' लुक आया सामने, पोस्टर शेयर कर खुद को बताया 'The Wrath Of God'
Dhurandhar में रणवीर का 'धुरंधर' लुक आया सामने, पोस्टर शेयर कर खुद को बताया 'The Wrath Of God'

आदित्य धर की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ पर्दे पर आने से पहले ही खूब चर्चा बटोर रही है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े सितारे हैं। मेकर्स ने कई दिलचस्प किरदारों के पोस्टर रिलीज करके फैंस का एक्साइटमेंट लगातार बढ़ाया है। हाल ही में अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया, जिसने फैंस को काफी रोमांचित किया। और अब रणवीर सिंह ने खुद का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने आप को 'The Wrath of God' बताया है। 'Wrath of God' का मतलब 'ईश्वर का क्रोध'। यह पोस्टर फिल्म के ट्रेलर रिलीज से सिर्फ कुछ घंटे पहले आया है, जिससे फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

मंगलवार को रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘धुरंधर’ फिल्म का अपने किरदार का पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर में वे कुर्ता-पायजामा पहने, हाथ में राइफल लिए दौड़ते हुए दिख रहे हैं। रणवीर के लंबे बाल बंधे हुए हैं, भारी दाढ़ी है और फेस बढ़ा ही सीरियस दिखाई दे रहा है। पोस्टर के साथ कैप्शन में रणवीर ने लिखा, “मैं हूं... The Wrath of God। #Dhurandhar आज दोपहर 12:12 बजे। सिनेमाघरों में 5 दिसंबर से।”

अनिल कपूर ने इस पोस्टर पर कमेंट करते हुए रणवीर को ट्रेलर लॉन्च से पहले शुभकामनाएं दीं और लिखा, “All the best Always, Ranveer।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें