बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा ने अपने बेटे नीर की पहली झलक सोशल मीडिया पर साझा कर फैंस को खुश कर दिया है। इस खास तस्वीर में दोनों अपने नवजात बेटे के नन्हें पैरों को प्यार से किस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनका बेटा अब एक महीने का हो चुका है और इस फर्स्ट मंथ बर्थडे पर परिणीति-राघव ने अपने फैंस के साथ यह खुशी साझा की। फोटो की सादगी और कैप्शन की भावनात्मक गहराई ने फैंस का दिल जीत लिया है। ये झलक केवल बच्चे की नन्ही मुस्कान या पैर की नहीं, बल्कि परिवार में प्यार और जुड़ाव की अनमोल याद है।
