Stock Crash: एनबीएफसी सेक्टर की कंपनी सम्मान कैपिटल (पूर्व में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस) के शेयरों में बुधवार 19 नवंबर को तेज गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 13.5 फीसदी तक गिरकर 158.19 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी को सुप्रीम कोर्ट से लगे झटके बाद आई है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाते हुए कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
