Get App

PM Modi: 'बिहार की हवा तमिलनाडु आ गई हैं'; कोयंबटूर में BJP कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी का बड़ा संदेश

PM Modi Tamil Nadu Visit: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की प्रचंड जीत के बाद PM मोदी ने कोयंबटूर में गमछा लहराने का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा था कि बिहार की हवा उनसे पहले ही तमिलनाडु में आ गई है। तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव में NDA का मुकाबला सत्तारूढ़ DMK से होगा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 8:48 PM
PM Modi: 'बिहार की हवा तमिलनाडु आ गई हैं'; कोयंबटूर में BJP कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी का बड़ा संदेश
PM Modi Tamil Nadu Visit: बिहार में NDA की शानदार जीत के बाद पीएम मोदी का यह पहला तमिलनाडु दौरा है

PM Modi Tamil Nadu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत जैविक खेती का वैश्विक केंद्र बनने की राह पर है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह देश की स्वदेशी और पारंपरिक पद्धति है। तमिलनाडु के कोयंबटूर में दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन 2025 और एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने बिहार चुनाव का भी जिक्र किया। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की शानदार जीत के बाद PM मोदी ने अपने आगमन पर लोगों द्वारा गमछा लहराने का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा था कि बिहार की हवा उनसे पहले ही तमिलनाडु में आ गई है।

तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के नेतृत्व वाला NDA अगले साल विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के नेतृत्व वाले गठबंधन से मुकाबला करेगा। विपक्षी गठबंधन एम के स्टालिन के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से हटाने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा. "जब मैं यहां मंच पर आया, तो मैंने देखा कि कई किसान हवा में अपना 'गमछा' लहरा रहे थे। मुझे ऐसा लगा जैसे बिहार की हवा मुझसे पहले ही यहां पहुंच गई हो...।"

PM मोदी ने दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन 2025 और एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि युवा तेजी से कृषि को एक आधुनिक और व्यापक अवसर के रूप में पहचान रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को काफी मजबूती मिलेगी।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने 9 करोड़ किसानों को सहायता देने के लिए पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की। इस किस्त की कुल राशि 18,000 करोड़ रुपये से अधिक है। पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत अब तक छोटे किसानों के बैंक खातों में सीधे चार लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं। इससे वे विभिन्न कृषि जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें