Get App

Madhya Pradesh: SIR करने आई टीम पर 'शराबियों' ने किया पथराव, BLO समेत दो अफसर घायल

MP SIR: पुलिस अधीक्षक (SP) ने बताया,‘‘ऐसा लगता है कि आरोपियों ने काफी शराब पी रखी थी। उन्होंने सड़क पर ठीक से चलने की बात को लेकर सरकारी दल से विवाद किया। जब एक अधिकारी ने अपने मोबाइल फोन से आरोपियों का वीडियो बनाना शुरू किया, तो उन्होंने आग-बबूला होकर दल में शामिल लोगों को पत्थर मारे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 8:54 PM
Madhya Pradesh: SIR करने आई टीम पर 'शराबियों' ने किया पथराव, BLO समेत दो अफसर घायल
Madhya Pradesh: SIR करने में आई टीम पर 'शराबियों' ने किया पथराव, BLO समेत दो अफसर घायल (FILE PHOTO)

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में जुटे सरकारी दल पर कथित रूप से शराब के नशे में धुत तीन लोगों ने बुधवार को पथराव कर दिया, जिसमें एक बूथस्तरीय अधिकारी (BLO) समेत दो अफसर घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि रावटी थाना क्षेत्र में वोटर लिस्ट के SIR में जुटे सरकारी दल पर तीन लोगों ने पथराव किया।

पुलिस अधीक्षक (SP) ने बताया,‘‘ऐसा लगता है कि आरोपियों ने काफी शराब पी रखी थी। उन्होंने सड़क पर ठीक से चलने की बात को लेकर सरकारी दल से विवाद किया। जब एक अधिकारी ने अपने मोबाइल फोन से आरोपियों का वीडियो बनाना शुरू किया, तो उन्होंने आग-बबूला होकर दल में शामिल लोगों को पत्थर मारे।"

उन्होंने बताया कि पथराव में नायब तहसीलदार रामकलेश साकेत और बीएलओ विक्रम सिंह राठौड़ घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र में हुए इस तात्कालिक विवाद का मतदाता सूची के एसआईआर के काम से कोई भी संबंध नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें