Get App

पंकज त्रिपाठी का निर्माता के तौर पर डेब्यू, नई वेब सीरीज 'परफेक्ट फैमिली' 27 नवंबर को होगी रिलीज

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता पंकज त्रिपाठी अब निर्माता के रूप में डेब्यू कर रहे हैं। उनकी पहली वेब सीरीज 'परफेक्ट फैमिली' 27 नवंबर 2025 को जेएआर सीरीज यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 10:27 PM
पंकज त्रिपाठी का निर्माता के तौर पर डेब्यू, नई वेब सीरीज 'परफेक्ट फैमिली' 27 नवंबर को होगी रिलीज

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपनी अभिनय यात्रा के बाद अब निर्माता के तौर पर कदम रखा है। उनकी पहली वेब सीरीज 'परफेक्ट फैमिली' 27 नवंबर 2025 को जेएआर सीरीज यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी। यह पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पेड मॉडल के तहत रिलीज होने वाली पहली लंबी फार्मेट की भारतीय सीरीज मानी जा रही है।

'परफेक्ट फैमिली' आठ एपिसोड की सीरीज है, जिसका निर्देशन सचिन पाठक ने किया है। इस सीरीज की कहानी एक सामान्य लेकिन परफेक्ट परिवार की है, जिसे एक स्थिति के कारण पारिवारिक थेरेपी में जाना पड़ता है। इस दौरान परिवार के सदस्यों के बीच चल रही असहमति, संघर्ष और प्यार के भाव दर्शाए जाते हैं। इस सीरीज में गुलशन देवैया, नेहा धूपिया, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा और गिरिजा ओक जैसे अभिनेता भी नजर आएंगे।

पंकज त्रिपाठी ने इस प्रोजेक्ट के बारे में कहा कि यह उनका दिल के बेहद करीब है, और यह कहानी प्यार और हास्य के साथ ही भारतीय परिवारों में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी धारणाओं को सहज और प्रभावी तरीके से पेश करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की कहानी को परंपरागत फॉर्मेट से हटकर यूट्यूब के पेड मॉडल द्वारा पेश करना एक नया और जरूरी कदम है।

पहले दो एपिसोड बिल्कुल मुफ्त होंगे, जबकि बाकी एपिसोड 59 रुपये की एकमुश्त भुगतान के बाद देखे जा सकेंगे। यह मॉडल दर्शकों के लिए किफायती और दुनिया भर में उपलब्ध एक नया विकल्प साबित हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें