Get App

OTT Releases: 'द फैमिली मैन 3' से लेकर 'द बंगाल फाइल्स' तक... इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही ये फिल्में और सीरीज

OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के लिए सस्पेंस, थ्रिलर और ट्विस्ट से भरी कई नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इस वीकेंड ओटीटी पर 'द फैमिली मैन 3' और 'द बंगाल फाइल्स' जैसी बड़ी रिलीज शामिल हैं

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 9:27 PM
OTT Releases: 'द फैमिली मैन 3' से लेकर 'द बंगाल फाइल्स' तक... इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही ये फिल्में और सीरीज
OTT Releases: आइए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर क्या-क्या रिलीज होने वाला है

OTT Releases This Week: हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट का तड़का डोज मिलने वाला है। नवंबर के तीसरे हफ्ते ओटीटी पर कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिन्हें आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। ओटीटी पर इस हफ्ते फैंस सस्पेंस, थ्रिलर और ट्विस्ट से भरपूर कई धमाकेदार वेब सीरीज का लुत्फ उठा पाएंगे। नवंबर के तीसरे वीकेंड प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और जियोहॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नए शो और फिल्में रिलीज हो रही हैं। इन सीरीज में आपको अपनी पसंदीदा स्ट्रीमिंग ऐप्स पर रोमांच से भरी क्राइम थ्रिलर से लेकर हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी तक सब कुछ शामिल है।

इस हफ्ते ओटीटी पर 'द फैमिली मैन 3' से लेकर काजोल की 'द बंगाल फाइल्स' तक शामिल हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर क्या-क्या रिलीज होने वाला है।

1- द फैमिली मैन सीजन 3

‘द फैमिली मैन’ अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है। 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन 21 नवंबर को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रहा है। इस बार कहानी पहले से ज्यादा रोमांचक होने वाली है। श्रीकांत तिवारी एक ऐसे मुश्किल दौर में नजर आएंगे, जहां उन्हें देश की सुरक्षा और अपनी परिवारिक जिंदगी दोनों को बैलेंस में रखना होगा। इस सीजन की कहानी और भी बड़ी है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मुद्दे और नैतिक संघर्षों को सरल लेकिन प्रभावी तरीके से दिखाया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें