OTT Releases This Week: हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट का तड़का डोज मिलने वाला है। नवंबर के तीसरे हफ्ते ओटीटी पर कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिन्हें आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। ओटीटी पर इस हफ्ते फैंस सस्पेंस, थ्रिलर और ट्विस्ट से भरपूर कई धमाकेदार वेब सीरीज का लुत्फ उठा पाएंगे। नवंबर के तीसरे वीकेंड प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और जियोहॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नए शो और फिल्में रिलीज हो रही हैं। इन सीरीज में आपको अपनी पसंदीदा स्ट्रीमिंग ऐप्स पर रोमांच से भरी क्राइम थ्रिलर से लेकर हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी तक सब कुछ शामिल है।
