Greater Noida Building Collapse: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके के नगला हुकम सिंह गांव में बुधवार को दोपहर एक निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल की छत गिर गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। वहीं, बचाव अभियान देर रात तक जारी रहा। अधिकारियों को आशंका है कि मलबे में और मजदूर दबे हो सकते हैं।
