Get App

ED ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जब्त किए हार्ड डिस्क और जरूरी दस्तावेज, चेयरमैन की पाकिस्तान यात्रा भी जांच के घेरे में

Red Fort blast: प्रवर्तन निदेशालय लाल किला विस्फोट के पीछे की साजिश से जुड़े विवादित शैक्षणिक संस्थान अल-फलाह यूनिवर्सिटी की गहराई से जांच कर रहा है। साथ ही यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी के पाकिस्तान यात्रा की भी जांच कर रही है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 9:32 AM
ED ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जब्त किए हार्ड डिस्क और जरूरी दस्तावेज, चेयरमैन की पाकिस्तान यात्रा भी जांच के घेरे में
ED ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जब्त किए हार्ड डिस्क और जरूरी दस्तावेज, चेयरमैन की पाकिस्तान यात्रा भी जांच के घेरे में

Red Fort blast: प्रवर्तन निदेशालय लाल किला विस्फोट के पीछे की साजिश से जुड़े विवादित शैक्षणिक संस्थान अल-फलाह यूनिवर्सिटी की गहराई से जांच कर रहा है। साथ ही यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी के पाकिस्तान यात्रा की भी जांच कि जा रही है।

बता दें कि सिद्दीकी, जिन्हें बुधवार देर रात 1 बजे एक विशेष अदालत ने 13 दिनों की ED हिरासत में भेजा, साल 2003 में पाकिस्तान गए थे। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मोहम्मद परवेज भी पाकिस्तान गए थे। जांच वहीं, जांच अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि दोनों वहां किस काम से गए थे।

ED ने विशेष अदालत को बताया कि सिद्दीकी पर अपनी अल-फलाह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के जरिए 415 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है, जिस वजह से पुरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही जांच एजेंसी ने यह भी कहा कि वह देश छोड़कर भाग सकते हैं, क्योंकि उन्होंने पहले ही अपने परिवार को खाड़ी देशों में स्थानांतरित कर दिया है।

छापेमारी में अल-फलाह यूनिवर्सिटी से हार्ड डिस्क और दस्तावेज जब्त

सब समाचार

+ और भी पढ़ें