Gold price today : गुरुवार, 20 नवंबर को शुरुआती कारोबार में सोने के रेट में थोड़ी नरमी देखने को मिली। डॉलर इंडेक्स 100 मार्क से ऊपर चला गया और US फेडरल रिजर्व के मिनट्स ने दिसंबर में एक और रेट कट की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। इसका असर सोने पर देखने को मिल रहा है। फिलहाल MCX गोल्ड दिसंबर फ्यूचर्स 0.23 परसेंट गिरकर ₹1,22,768 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, MCX सिल्वर 0.39 परसेंट बढ़कर ₹1,55,717 प्रति kg पर नजर आ रहा है।
