Get App

Commodity call : सोने में गिरावट, डॉलर इंडेक्स के 100 के पार जाने और रेट कट की उम्मीद कमजोर होने ने दिखाया असर

Gold price : सोने को डॉलर का सपोर्ट मिला है,इसलिए ग्रीनबैक में बढ़ोतरी से विदेशी करेंसी में सोना महंगा हो जाता है। इस बीच, US फेड से रेट कट की कम होती उम्मीदों ने भी सोने की कीमतों पर दबाव डाला है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 9:45 AM
Commodity call : सोने में गिरावट, डॉलर इंडेक्स के 100 के पार जाने और रेट कट की उम्मीद कमजोर होने ने दिखाया असर
CME ग्रुप के फेडवॉच टूल के मुताबिक मार्केट को फेड की 9-10 दिसंबर की मीटिंग में रेट कट की 33% संभावना दिख रही है

Gold price today : गुरुवार, 20 नवंबर को शुरुआती कारोबार में सोने के रेट में थोड़ी नरमी देखने को मिली। डॉलर इंडेक्स 100 मार्क से ऊपर चला गया और US फेडरल रिजर्व के मिनट्स ने दिसंबर में एक और रेट कट की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। इसका असर सोने पर देखने को मिल रहा है। फिलहाल MCX गोल्ड दिसंबर फ्यूचर्स 0.23 परसेंट गिरकर ₹1,22,768 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, MCX सिल्वर 0.39 परसेंट बढ़कर ₹1,55,717 प्रति kg पर नजर आ रहा है।

इस बीच डॉलर इंडेक्स 100.30 तक पहुंच गया, जो दो हफ़्ते के हाई से भी ज़्यादा है। इसके चलते सोने की डिमांड पर असर पड़ा है। सोने को डॉलर का सपोर्ट मिला है,इसलिए ग्रीनबैक में बढ़ोतरी से विदेशी करेंसी में सोना महंगा हो जाता है। इस बीच, US फेड से रेट कट की कम होती उम्मीदों ने भी सोने की कीमतों पर दबाव डाला है। बुधवार को जारी फेड की अक्टूबर मीटिंग के मिनट्स से पता चला कि पॉलिसी बनाने वाले आगे रेट कट से महंगाई बढ़ने के रिस्क को लेकर सावधान नजर आ रहे हैं।

CME ग्रुप के फेडवॉच टूल के मुताबिक मार्केट को फेड की 9-10 दिसंबर की मीटिंग में रेट कट की 33% संभावना दिख रही है। जबकि, बुधवार को यह संभावना 49% थी।

कमोडिटी में कहां होगी कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें