Market today : 26100 की दीवार टूटने पर 26300 के पार ही रुकेगा निफ्टी, 25750–25850 के ज़ोन में सपोर्ट
Stock market : अगर निफ्टी कामयाबी से 26,100 का ज़ोन को पार कर जाता है और लगातार उससे ऊपर बना रहता है, तो आने वाले सेशन में 26,300 (रिकॉर्ड हाई के पास) की तरफ आसानी से बढ़ सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके लिए सपोर्ट 25,750–25,850 के ज़ोन में है
Share Market News: बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 19 नवंबर को बढ़कर 1.29 पर रहा,जबकि पिछले सत्र में यह 1.02 के स्तर पर था
Market Trade setup : कल निफ्टी ने शानदार परफॉर्मेंस के साथ वापसी की। 19 नवंबर को कमजोर ओवरऑल मार्केट ब्रेथ के बावजूद यह 0.50 फीसदी से ज़्यादा बढ़ा। टेक्निकल और मोमेंटम इंडिकेटर बुल्स के फेवर में रहे, जो आगे भी पॉजिटिव मूड बने रहने का संकेत दे रहे हैं। इंडेक्स अक्टूबर के बाद तीसरी बार 26,100 (जो एक अहम रेजिस्टेंस है) की ओर बढ़ा। अगर इंडेक्स इस ज़ोन को सफलतापूर्वक पार कर जाता है और लगातार ऊपर बना रहता है, तो आने वाले सेशन में 26,300 (रिकॉर्ड हाई के पास) की ओर आसान वापसी देखने को मिल सकती है। हालांकि, एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके लिए 25,750–25,850 के ज़ोन में सपोर्ट है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,911, 25,860 और 25,776
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 26,078, 26,130 और 26,213
निफ्टी 50 ने कल एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाई और डेली चार्ट्स पर पिछले दिन की बेयरिश कैंडल के हाई से ऊपर बंद हुआ। ये मजबूती और तेजी का ट्रेंड के जारी रहने का संकेत है। शॉर्ट-टर्म और मीडियम-टर्म मूविंग एवरेज ऊपर की ओर झुके हुए थे, जबकि 64.21 पर RSI और स्टोकेस्टिक RSI ने एक बुलिश क्रॉसओवर बनाए रखा। MACD ने भी एक पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया, जिसमें हिस्टोग्राम ज़ीरो लाइन से ऊपर चढ़ गया। यह सब लगातार बुलिश मोमेंटम कायम रहने और निचले लेवल पर मजबूत खरीदारी आने के संकेत हैं।
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 59,276, 59,412 और 59,632
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 58,836, 58,701 और 58,481
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 59,455, 60,875
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 58,767, 58,460
बैंक निफ्टी कल लगातार तीसरे सेशन में बोलिंगर बैंड्स की ऊपरी लाइन के ऊपर बना रहा, 0.54 परसेंट बढ़कर नया क्लोजिंग हाई बनाया और डेली टाइमफ्रेम पर लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाई। यह इस बात का संकेत है कि बाजार पर बुल्स का कंट्रोल मज़बूती से बना हुआ है। RSI 72.88 पर पहुंच गया और स्टोकेस्टिक RSI ने एक बुलिश क्रॉसओवर के साथ अपनी तेजी जारी रखी। हिस्टोग्राम में और मज़बूती के साथ MACD एक पॉज़िटिव क्रॉसओवर में रहा। यह सब मज़बूत बुलिश मोमेंटम और जल्द ही बाजार के और ऊपर जाने की संभावना को दिखाता है।
निफ्टी में मंथली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 1.14 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
26,000 की स्ट्राइक पर 1.23 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 60,000 की स्ट्राइक पर 11.51 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
58,000 की स्ट्राइक पर 15.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 13 के ज़ोन से काफी नीचे रहा और अपने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज के आसपास रहा। इंडेक्स 1.01 प्रतिशत गिरकर 11.97 पर आ गया,जिससे बुल्स को राहत मिली।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 19 नवंबर को बढ़कर 1.29 पर रहा,जबकि पिछले सत्र में यह 1.02 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक : Sammaan Capital
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक : SAIL
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक : कोई नहीं
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।