IT stocks : तीसरी तिमाही में NVIDIA के अच्छे नतीजों के बाद आज बाजार की नजर IT सेक्टर पर रहेगी। AI बबल के डर के बीच NVIDIA ने शानदार नतीजे पेश किए हैं। AI बबल के डर के बीच NVIDIA ने शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी की आय और EPS अनुमान से बेहतर रही है। तीसरी तिमाही में इसकी बिक्री 57 अरब डॉलर रही है। कंपनी का अनुमान है कि चौथी तिमाही में कंपनी की बिक्री 65 अरब डॉलर रह सकती है। कल के कारोबारी सत्र में ये शेयर करीब 4 परसेंट उछला था।
इस बीच Nvidia के CEO जेन्सेन हुआंग ने बड़े क्लाउड प्रोवाइडर्स से अपने AI चिप्स की ज़बरदस्त डिमांड की बात कही है। साथ ही उन्होंने AI बबल की चिंताओं को नकार दिया है।
तीसरी तिमाही में NVIDIA ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं। इस अवधि में कंपनी की आय और EPS दोनों ही अनुमान से बेहतर रहे हैं। Q3 में कंपनी की आय 57.01 अरब डॉलर रही है। जबकि, इसके 54.92 अरब डॉलर पर रहने का अनुमान किया गया था। तीसरी तिमाही में कंपनी की EPS 1.30 डॉलर रही है। हालांकि इसके 1.25 डॉलर पर रहने का अनुमान किया गया था। कंपनी ने अपने गाइडेंस में कहा है कि Q4 में बिक्री 65 बिलियन डॉलर पर रहने की उम्मीद है। कल इस शेयर में 5% की तेजी देखी गई थी। इसके साथ ही ब्रॉडकॉम, AMD माइक्रॉन और TSMC में भी तेजी आई थी।
नतीजों के बाद बोले जेन्सेन हुआंग
नतीजों के बाद कंपनी के CEO जेन्सेन हुआंग ने कहा कि तीसरी तिमाही में ब्लैकवेल चिप्स की बिक्री अनुमान से ज्यादा रही है। AI बबल पर बहुत चर्चा हो चुकी है। ब्लैकवेल चिप्स को चीन नहीं भेज पाने से निराशा हो रही है। उन्होंने बड़े क्लाउड प्रोवाइडर्स से अपने AI चिप्स की ज़बरदस्त डिमांड की बात कही है। साथ ही उन्होंने AI बबल की चिंताओं को नकार दिया है।
जानिए कितनी बड़ी है NVIDIA
NVIDIA ने आगे का गाइडेंस देते हुए कहा है कि Q4 में कंपनी को बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है। Q4 में बिक्री 65 अरब डॉलर रहने की उम्मीद है। FY23 के Q4 में सिर्फ 6 अरब डॉलर की बिक्री हुई थी। FY26 के 9 महीनों में मुनाफा 77.1 अरब डॉलर रहा है। कंपनी का मुनाफा इंटेल और AMD की कुल बिक्री से भी ज्यादा हो गया है। FY26 खत्म होते होते कंपनी का मुनाफा 100 अरब डॉलर होना संभव है।