Basmati Rice:न्यूजीलैंड और केन्या के कोर्ट में APEDA (Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority) की याचिका खारिज हो गई है। न्यूजीलैंड और केन्या की अदालतों ने TRIPS (ट्रेड रिलेटेड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स) समझौते का हवाला देते हुए बासमती चावल पर भारत के एक्सलूसिव बासमती मार्केटिंग राइट्स की याचिका खारिज कर दिया है।
