Get App

Gold Price Today: फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की घटती उम्मीदों के बीच लटका सोना, एक्सपर्ट्स से जानें आगे कैसी होगी चाल

Gold Price Today: गुरुवार को सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई। डॉलर के मज़बूत होने और दिसंबर में US फेडरल रिजर्व के रेट कट की उम्मीद कम होने से कीमतों में गिरावट आई। वहीं, निवेशक US जॉब्स रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे थे

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 2:14 PM
Gold Price Today: फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की घटती उम्मीदों के बीच लटका सोना, एक्सपर्ट्स से जानें आगे कैसी होगी चाल
गुरुवार को सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई। डॉलर के मज़बूत होने और दिसंबर में US फेडरल रिजर्व के रेट कट की उम्मीद कम होने से कीमतों में गिरावट आई।

Gold Price Today: गुरुवार को सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई। डॉलर के मज़बूत होने और दिसंबर में US फेडरल रिजर्व के रेट कट की उम्मीद कम होने से कीमतों में गिरावट आई। वहीं, निवेशक US जॉब्स रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे थे। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,24,870 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि 22k सोना 1,14,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा था। इन रेट में GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं हैं। स्पॉट मार्केट में चांदी 1,68,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही थी।

MCX पर 5 दिसंबर के कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोना 0.27% गिरकर 1,22,719 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जबकि फ्यूचर मार्केट में चांदी 0.36% बढ़कर 1,55,660 रुपये प्रति kg पर ट्रेड कर रही थी।

इंटरनेशनल लेवल पर स्पॉट गोल्ड 0.4% गिरकर $4,064 प्रति औंस पर आ गया, जबकि US गोल्ड फ्यूचर्स 0.5% गिरे, जिसकी वजह मज़बूत डॉलर और दिसंबर में US फेडरल रिजर्व के रेट कट की कम उम्मीदें थीं।

OANDA के सीनियर मार्केट एनालिस्ट केल्विन वोंग ने कहा, "पिछले दो हफ़्तों में रेट-कट के दांव काफी कम हो गए हैं," उन्हें उम्मीद है कि शॉर्ट टर्म में गोल्ड $4,100 से नीचे रहेगा और $4,000–$3,980 तक गिर सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें