Gold Price Today: गुरुवार को सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई। डॉलर के मज़बूत होने और दिसंबर में US फेडरल रिजर्व के रेट कट की उम्मीद कम होने से कीमतों में गिरावट आई। वहीं, निवेशक US जॉब्स रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे थे। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,24,870 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि 22k सोना 1,14,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा था। इन रेट में GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं हैं। स्पॉट मार्केट में चांदी 1,68,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही थी।
