Commodity call : सोने में गिरावट, डॉलर इंडेक्स के 100 के पार जाने और रेट कट की उम्मीद कमजोर होने ने दिखाया असर

Gold price : सोने को डॉलर का सपोर्ट मिला है,इसलिए ग्रीनबैक में बढ़ोतरी से विदेशी करेंसी में सोना महंगा हो जाता है। इस बीच, US फेड से रेट कट की कम होती उम्मीदों ने भी सोने की कीमतों पर दबाव डाला है

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 9:45 AM
Story continues below Advertisement
CME ग्रुप के फेडवॉच टूल के मुताबिक मार्केट को फेड की 9-10 दिसंबर की मीटिंग में रेट कट की 33% संभावना दिख रही है

Gold price today : गुरुवार, 20 नवंबर को शुरुआती कारोबार में सोने के रेट में थोड़ी नरमी देखने को मिली। डॉलर इंडेक्स 100 मार्क से ऊपर चला गया और US फेडरल रिजर्व के मिनट्स ने दिसंबर में एक और रेट कट की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। इसका असर सोने पर देखने को मिल रहा है। फिलहाल MCX गोल्ड दिसंबर फ्यूचर्स 0.23 परसेंट गिरकर ₹1,22,768 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, MCX सिल्वर 0.39 परसेंट बढ़कर ₹1,55,717 प्रति kg पर नजर आ रहा है।

इस बीच डॉलर इंडेक्स 100.30 तक पहुंच गया, जो दो हफ़्ते के हाई से भी ज़्यादा है। इसके चलते सोने की डिमांड पर असर पड़ा है। सोने को डॉलर का सपोर्ट मिला है,इसलिए ग्रीनबैक में बढ़ोतरी से विदेशी करेंसी में सोना महंगा हो जाता है। इस बीच, US फेड से रेट कट की कम होती उम्मीदों ने भी सोने की कीमतों पर दबाव डाला है। बुधवार को जारी फेड की अक्टूबर मीटिंग के मिनट्स से पता चला कि पॉलिसी बनाने वाले आगे रेट कट से महंगाई बढ़ने के रिस्क को लेकर सावधान नजर आ रहे हैं।

CME ग्रुप के फेडवॉच टूल के मुताबिक मार्केट को फेड की 9-10 दिसंबर की मीटिंग में रेट कट की 33% संभावना दिख रही है। जबकि, बुधवार को यह संभावना 49% थी।


कमोडिटी में कहां होगी कमाई

कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं SMC Global Securities की वंदना भारती। उनको आज नैचुरल गैस और सिल्वर में कमाई के मौके दिख रहे हैं। वंदना भारती की सलाह है कि नैचुरल गैस में 403 रुपए के आसपास,415 रुपए के लक्ष्य के लिए 398 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। वहीं,सिल्वर में 153500 रुपए के आसपास,156000 रुपए के लक्ष्य के लिए 154800 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें।

 

Market today : 26100 की दीवार टूटने पर 26300 के पार ही रुकेगा निफ्टी, 25750–25850 के ज़ोन में सपोर्ट

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।