Get App

Rupee Vs Dollar: मार्च 2026 तक 90 रुपए प्रति डॉलर तक गिर सकता है रुपया, जानें आज किन स्तरों पर हुआ बंद

Rupee Vs Dollar: बैंक ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि रुपये में मजबूती के लिए घरेलू बाजार में लगातार इक्विटी फ्लो बढ़ना जरूरी है। वहीं डॉलर इंडेक्स में कमजोरी से भी मजबूती मिलेगी। ऐसी स्थिति में रुपया 87.80 रुपये प्रति डॉलर की ओर बढ़ सकता है, जबकि 88.80 प्रति डॉलर का स्तर टूटा तो गिरावट संभव है।

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 5:11 PM
Rupee Vs Dollar: मार्च 2026 तक 90 रुपए प्रति डॉलर तक गिर सकता है रुपया, जानें आज किन स्तरों पर हुआ बंद
"रुपया रिकॉर्ड निचले लेवल की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में हम RBI को दखल देते हुए देख सकते हैं।

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट आने वाले दिनों में और गहरा सकती है। ऐसे हम नहीं बल्कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है। यूनियन बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है मार्च 2026 तक रुपया 90 प्रति डॉलर के करीब पहुंच सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि रुपये की दिशा तय करने में बुनियादी और तकनीकी दोनों तरह के कारक अहम भूमिका निभाएंगे। बैंक का अनुमान है कि मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों और वैश्विक कारकों को देखते हुए गिरावट का व्यापक रुझान जारी रहेगा। इससे अगले 1 साल में मुद्रा पर और दबाव बन सकता है।

बैंक ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि रुपये में मजबूती के लिए घरेलू बाजार में लगातार इक्विटी फ्लो बढ़ना जरूरी है। वहीं डॉलर इंडेक्स में कमजोरी से भी मजबूती मिलेगी। ऐसी स्थिति में रुपया 87.80 रुपये प्रति डॉलर की ओर बढ़ सकता है, जबकि 88.80 प्रति डॉलर का स्तर टूटा तो गिरावट संभव है।

आज इन स्तरों पर हुआ बंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें